Social welfare programs that uplift, inspire, and bring lasting change.

Empowering Lives

Building a healthier smarter community together

Healthcare for All

Free schooling, skill development, and learning support for every child in need.

Educating the Future

Building a healthier smarter community together

Healthier Lives & Communities.

A Small Donation a world of difference

For Endless Possibilities

alt tag
WELFARE TRUST WITH 7 YEARS OF EXPERIENCE
images/curved-circle-icon250805113755.png
Who We Are

Patliputra Welfare Trust

समाज के सभी स्तर के (समाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक) विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, शिक्षा से वंचित वर्ग, बेसहारा परिवार आदि के लोगों एवं उनके बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र यथा शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक एवं समाजिक आदि क्षेत्र में सहायता एवं सहयोग प्रदान करने हेतु पाटलिपुत्रा एजुकेशन एण्ड वेल्फेयर ट्रस्ट की स्थापना की गई है।

इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित समुदाय के बच्चों एवं नागरिकों को समाजिक, आर्थक, शैक्षिक आदि क्षेत्र में निःशुल्क / अल्पशुल्क के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ एवं शैक्षिक सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Helped educate 200+ children and provide medical care for over 2000 people with medical needs.

  • Join our team

    Be the change—volunteer with us and make a real difference in someone’s life.

  • Start donating

    Your contribution can bring hope, health, and education to those who need it most.

Driving change through healthcare, education, and community welfare.

Our Focus Areas

स्वास्थ्य के क्षेत्र में

चिकित्सा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में पटलीपुत्र एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पाटलिपुत्रा मल्टी प्लस अस्पताल, फुलवारीशरीफ, पटना एवं पिपलावाँ मसौढ़ी मार्ग पर अवस्थित, पाटलिपुत्रा नशामुक्ति केन्द्र, सोना सिटी, पिपलावाँ, संजीवनी अस्पताल, नौबतपुर के साथ मिलकर मुफ्त चिकित्सीय सुविधा (दवा एवं जाँच छोड़कर) उपलब्ध करा रही है। इस संस्था के द्वारा अल्प शुल्क के साथ सभी प्रकार के रोगों का सम्पूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

शिक्षा के क्षेत्र में

पटलीपुत्र एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट बहुत ही अल्प शुल्क में अपने द्वारा स्थापित सोना किड्स इन्टरनेशनल स्कूल एवं पाटलिपुत्रा ईलाइट कोचिंग संस्थान जो कि पिपलावाँ, नौबतपुर में स्थित है, शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रही है। सोना किड्स स्कूल आँठवीं कक्षा तक पठन-पाठन का कार्य कर रही है।

उक्त संस्थान में छात्रों से न्युनतम शुल्क प्राप्त कर तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, पोशाक एवं पुस्तक उपलब्ध कराई जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने में मदद की जाती है। इस क्षेत्र में संस्था को आशतीत सफलता भी प्राप्त हुई है।

पटलीपुत्र एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, पाटलिपुत्रा ईलाइट कोचिंक इंस्टिटयूट की शुरूआत कर रही है। जिसमें JEE ( इंजिनीयरींग ), NEET (मेडिकल), CUET, CAT, BPSC, UPSC, SSC एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी अल्पशुल्क के योग्य, प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा करवाया जाएगा।

Join the Cause

Join your hand with us for a better life and future for those in need.

Our Events

What We’re Doing Now

आज हम शिक्षा, सेवा और सार्थक प्रयासों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बना रहे हैं, ताकि कल और उज्ज्वल हो सके।

  • एक-एक कदम से बदलते जीवन।
  • शिक्षा, सेवा और उज्ज्वल भविष्य की ओर।
  • आज की पहल, कल की उम्मीद।
  • जहाँ शिक्षा और सेवा साथ चलते हैं।
Discover More
  • 00

    +

    Health Camps

  • 00

    +

    Events

  • 00

    +

    Kids Helped

  • 00

    +

    Our Volunteers

कार्य और करुणा के माध्यम से जीवन में बदलाव

हम कैसे बदलाव लाते हैं

पटलीपुत्र एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट समाज के उन वर्गों तक पहुंचने का प्रयास करता है, जिन्हें सही मार्गदर्शन, शिक्षा और सहयोग की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। हम अपने कार्यों के माध्यम से न केवल सहायता करते हैं, बल्कि लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

हमारा उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि स्थायी विकास के लिए प्रेरित करना है — ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में गरिमा के साथ जीवन जी सकें

Accessible Healthcare

We organize free health camps, checkups, and medicine distribution to ensure that no one is denied treatment due to financial hardship.

Empowering Education

From free classes to study materials, we help underprivileged children access the tools they need to learn, grow, and thrive.

Relief and Support

We provide essentials like food, clothing, and hygiene kits to families facing difficult times, especially during crises and natural disasters.

Voices of Change

What they are talking about us

Hear from the individuals whose lives have been touched by our work. Their words reflect the hope, healing, and empowerment made possible through your support and our mission.

WhatsApp